Kitni Bechain Hoke Full Song With Lyrics In Hindi – Kasoor – Udit Narayan & Alka Yagnik

दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यूँ मानूं
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यूँ मानूं
उसको हक़ है
वो मुझे प्यार करे या ना करे
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यूँ मानूं
पहले मालूम ना था
आज ये मैंने समझा
प्यार कहते हैं जिसे
वो है दिलों का सौदा
दिल की धड़कन को भला
कैसे कोई कैद करे
ये तो आज़ाद है
जब चाहे जहाँ आहें भरे
उसके रस्ते में खड़ी क्यूँ
कोई दीवार करे
उसके रस्ते में खड़ी क्यूँ
कोई दीवार करे
उसको हक़ है
वो मुझे प्यार करे या ना करे
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यूँ मानूं
सारे वादों का भरम
पल में वो तोड़ गया
ग़म के जिस मोड़ पे
ला के वो मुझे छोड़ गया
मैं उसी मोड़ की
दहलीज़ पे सो जाऊँगी
उम्र भर उसके लिए
अजनबी हो जाऊँगी
हर सितम शौक से
मुझपे दिलदार करे
हर सितम शौक से
मुझपे दिलदार करे
उसको हक़ है
वो मुझे प्यार करे या ना करे
दिल मेरा तोड़ दिया उसने
बुरा क्यूँ मानूं
बुरा क्यूँ मानूं
बुरा क्यूँ मानूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *